विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वरिष्ठ अधिकारियों ने, सोमवार को, वर्ष 2020 की अपनी अन्तिम प्रेस वार्ता में आगाह करते हुए कहा है कि, ज़रूरी नहीं है कि कोरोनावायरस बहुत बड़ा वायरस है, बल्कि दुनिया भर में, एक अन्य, कहीं ज़्यादा गम्भीर महामारी के फैलने की बहुत ज़्यादा सम्भावना है. उन्होंने ये भी कहा कि वैक्सीनों के ज़रिये, इस महामारी के पूरी तरह सफ़ाए की गारंटी नहीं दी जा सकती है.