इधर दुनिया का तापमान बढ़ता जा रहा है, उधर जलवायु कार्रवाई पिछड़ रही है और कुछ करने का अवसर हाथ से निकलता जा रहा है. 2 दिसंबर से पोलैंड के कैटोविच शहर में दो सप्ताह का जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कॉप24 शुरू हुआ, जिसमें संबद्ध पक्ष इस बारे में विचार करेंगे कि इस समस्या से तत्काल सामूहिक रूप से कैसे निपटा जाए.