संयुक्त राष्ट्र और उसके साझीदार संगठन, अफ़ग़ानिस्तान में बुधवार तड़के आए विनाशकारी भूकम्प के बाद, सहायता कार्यों में सक्रिय हो गए हैं. इस भूकम्प ने देश के कम से कम दो प्रान्तों - पक्तिका और ख़ोस्त को प्रभावित किया है. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष – UNICEF ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में बुधवार सुबह तड़के एक विनाशकारी भूकम्प ने पक्तिका प्रान्त के अनेक इलाक़ों को दहलाकर रख दिया, जिसके परिणामस्वरूप सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं, जिनमें बहुत से बच्चे भी हैं.