लेबनान में बेरूत बन्दरगाह पर भीषण विस्फोट से हुई व्यापक तबाही से देश में उपजे संकट के मद्देनज़र संयुक्त राष्ट्र ने जीवनरक्षक मानवीय राहत कार्यों, पुनर्निर्माण और आर्थिक पुनर्बहाली के लिए 56 करोड़ डॉलर की अपील जारी की है. यूएन ने उम्मीद जताई है कि पर्याप्त वित्तीय संसाधनों की मदद से साझीदार संगठनों के साथ मिलकर प्रभावित लोगों के लिए भोजन, स्वास्थ्य रक्षा, शरण व संरक्षण के अलावा जल और स्वच्छता का इन्तज़ाम कर पाना सम्भव होगा.