इसराइल और फ़लस्तीन में बढ़ते तनाव के बीच, मध्य पूर्व में संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक ने सुरक्षा परिषद को मौजूदा स्थिति की जानकारी देते हुए क्षेत्र में कायम स्थिति पर चिंता जताई है. आतंकवादी हमलों, आम नागरिकों को निशाना बनाए जाने और प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ बदले की भावना से कार्रवाई के चलते पहले से ही संवेदनशील क्षेत्र में फिर से गंभीर संकट पैदा हो सकता है.