अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) की मुख्य अभियोजक फ़तू बेन्सूडा ने लीबिया में युद्धरत पक्षों से उस ऐतिहासिक युद्वविराम समझौते को लागू करने का आग्रह किया है जिस पर हाल ही मे सहमति बनी है. आईसीसी अभियोजक ने कहा है कि शान्ति की प्रतीक्षा कर रही लीबियाई जनता के लिये यह समझौता एक ठोस प्रगति को दर्शाता है और स्वागत-योग्य है.