कोविड-19 संकट कारण बहुत सी आवश्यक सेवाएँ प्रभावित हुई हैं, जिससे दुनियाभर में संयुक्त राष्ट्र के शान्तिरक्षकों के सामने नई चुनौतियाँ खड़ी हो गई हैं. लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के अन्तरिम बल यानि यूनीफ़िल की भारतीय टुकड़ी ने इलाक़े में ज़रूरी दवाओं और पशु चिकित्सा सेवाओं के अभाव को देखते हुए, आसपास के गाँवों के लिए मेडिकल राहत सामग्री मुहैया कराई है.