टिकाऊ उपभोग और उत्पादन का उद्देश्य है - कम साधनों से अधिक और बेहतर लाभ उठाना, संसाधनों का उपयोग, विनाश और प्रदूषण कम करके आर्थिक गतिविधियों से जन कल्याण के लिए लाभ बढ़ाना और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना. टिकाऊ विकास तभी हासिल किया जा सकता है, जब हम न सिर्फ अपनी अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि होने दें, बल्कि उस प्रक्रिया में बर्बादी को कम से कम होने दें. टिकाऊ विकास एजेंडे के 12वें लक्ष्य के केंद्र में यही विचार है.