संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश में यूक्रेन में रक्तपात रोकने, ज़िन्दगियों की रक्षा करने और विनाश से बचने के इरादे से एक अपील जारी करते हुए मानवीय आधार पर युद्ध में चार-दिवसीय ठहराव का आग्रह किया है. ऑर्थोडॉक्स पवित्र सप्ताह के अवसर पर प्रस्तावित यह युद्धविराम, पवित्र गुरूवार को शुरू होकर 24 अप्रैल को ईस्टर रविवार तक लागू किये जाने की बात कही गई है, ताकि लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने का अवसर मिल सके और ज़रूरतमन्दों तक सहायता पहुँचाई जा सके.