संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने गुरूवार को यूक्रेन के लवीव शहर में पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि दुनिया भर में निर्बल हालात वाले लोगों तक खाद्य उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद के लिये किये गए ऐतिहासिक काला सागर अनाज कार्यक्रम को लागू करने में देखी गई सकारात्मक गति, उन लोगों के लिये राजनय की जीत दर्शाती है जो बढ़ती क़ीमतों के संकट में फँस गए हैं. साथ ही, यूक्रेन के मेहनती किसानों के लिये भी यह एक जीत है.