यूक्रेन पर रूसी आक्रमण और पिछले एक महीने से जारी युद्ध के कारण एक करोड़ से अधिक लोग, जान बचाने के लिये अपना घर छोड़ने पर मजबूर हुए हैं. 37 लाख से अधिक लोगों ने अन्य देशों में शरण ली है, और 65 लाख घरेलू विस्थापन का शिकार हुए हैं. यूएन एजेंसियाँ, लगातार हो रही हिंसा और बढ़ती मानवीय आवश्यकताओं के बीच, सर्वाधिक ज़रूरतमन्दों तक राहत पहुँचाने के लिये प्रयासरत हैं.