विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में योरोपीय क्षेत्र के लिये निदेशक डॉक्टर हैन्स क्लूगे ने बताया है कि योरोपीय देशों में कोविड-19 की वैक्सीन की ख़ुराक पाने वाले लोगों की संख्या, कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों से ज़्यादा हो गई है. उन्होंने आगाह किया है कि नए संक्रमण मामलों और मृतक संख्या में गिरावट दर्ज किये जाने के बावजूद, वायरस मौजूद है और उसके विनाशकारी असर को टालने के लिये, टीकाकरण के साथ-साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का पालन किया जाना अहम है.