चरम ग़रीबी और मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष रैपोर्टेयर ओलिवियर डे शटर ने कहा है कि योरोपीय संघ में महिलाओं को समान वेतन, बाल देखभाल सम्बन्धी सहायता और घरेलू कामकाज में हाथ बँटाने के ज़रिये ज़्यादा आर्थिक स्वतन्त्रता दी जानी चाहिये. महिलाओं को हरसम्भव सहायता प्रदान करके, उन्हें निर्धनता के गर्त में धँसने से बचाया जाना होगा. यूएन न्यूज़ ने, 8 मार्च को, अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, ओलिवियर डे शटर से ख़ास बातचीत की...