बोसनिया हरज़ेगोविना के लिये अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के एक उच्च प्रतिनिधि ने सुरक्षा परिषद को बताया है कि 25 वर्ष पहले इसी महीने एक शान्ति समझौते पर हस्ताक्षर किये जाने के बाद वहाँ ख़ासी प्रगति दर्ज की गई है, लेकिन अब भी कुछ राजनेता मूल योरोपीय मूल्यों की अनदेखी करते हैं, और यहाँ तक कि युद्धापराधियों का महिमामण्डन भी करते हैं.