संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सचेत किया है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के पड़ोस में स्थित देशों में, मोल्दोवा ने नाज़ुक हालात का सामना करने के बावजूद क़रीब पाँच लाख शरणार्थियों को अपने यहाँ प्रवेश दिया है. इसके मद्देनज़र, यूएन प्रमुख ने मोल्दोवा को बजट समेत व्यापक समर्थन मुहैया कराये जाने का आहवान किया है, जोकि देश में स्थिरता बनाए रखने के नज़रिये से अहम बताया गया है.