संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) ने शुक्रवार को बताया है कि 24 फ़रवरी को यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद से, भीषण तनाव का सामना कर रहे, अब तक 35 लाख से अधिक लोग, सुरक्षा व शरण की तलाश में पोलैण्ड में प्रवेश कर चुके हैं. यूएन एजेंसी मौजूदा हालात में, शरणार्थियों को राहत व ज़रूरी सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिये अपने अभियान का दायरा व स्तर बढ़ाने के लिये निरन्तर प्रयासरत है.