अब्देलरहमान ओमरान मिस्र के शोधकर्ता हैं, जिन्होंने टेट्राप्लैजिया से पीड़ित लोगों के लिये एक विशेष ‘व्हीलचेयर’ यानि पहियेदार कुर्सी डिज़ाइन करने के लिये, अरब नवाचार रैली 2019 में दूसरा स्थान हासिल किया था. इस व्हीलचेयर की ख़ासियत यह है कि इसे हाथों या रिमोट से शारीरिक रूप से नियन्त्रित करने की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि इसे दिमाग़ की तरंगों या सिर हिलाकर नियन्त्रित किया जा सकता है.