मौजूदा दौर में अफ़्रीकी देश जटिल और बहुआयामी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं जिनसे निपटने के लिए वैश्विक समुदाय द्वारा सामूहिक, व्यापक और समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने रविवार को अफ़्रीकी संघ शिखर वार्ता को संबोधित करते हुए ग़रीबी, जलवायु संकट व हिंसा से लड़ाई में यूएन और अफ़्रीकी संघ की साझेदारी को अहम बताया है.