अफ़्रीका के सहेल क्षेत्र में अगले तीन महीनों के दौरान, एक करोड़ 80 लाख लोगों के समक्ष गम्भीर खाद्य असुरक्षा का संकट है, जोकि वर्ष 2014 के बाद से सबसे बड़ी संख्या है. इसके मद्देनज़र, संयुक्त राष्ट्र ने बुरकीना फ़ासो, चाड, निजेर और माली में मानवीय राहत प्रयासों को तत्काल मज़बूती देने के इरादे से, तीन करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता धनराशि जारी की है.