कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में चुनाव से ठीक पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सभी राजनीतिक पक्षों से मिलजुलकर काम करने की अपील की है जिससे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सकें. कांगो में रविवार को चुनाव होने हैं.
संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों ने रोटी और ईंधन के दाम बढ़ने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के ख़िलाफ़अत्यधिक बल प्रयोग पर चिंता जताई है. उन्होंने इसे शांतिपूर्ण ढंग से एकत्र होने के अधिकार का हनन बताया है.