सूडान के पश्चिम दार्फ़ूर प्रांत में अंतरजातीय संघर्ष भड़कने के बाद स्थानीय प्रशासन से राज्य में शांति और व्यवस्था बहाल करने की अपील गई है. रविवार को शुरू हुई इस हिंसा में 65 लोगों की मौत हुई है, 54 लोग घायल हुए हैं और हजारों की संख्या में लोग विस्थापन का शिकार हुए हैं.