दुनिया की सबसे बड़ी कॉरपोरेट सततता पहल, यूएन ग्लोबल कॉम्पैक्ट की प्रमुख लीज़ किंगो का मानना है कि जिस तरह सभी व्यवसाय कोविड-19 महामारी से उत्पन्न आर्थिक गिरावट से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उन्हें एक स्थाई भविष्य के निर्माण के लिए अपनी ज़िम्मेदारियों के प्रति भी सजग रहना होगा. लीज़ किंगो इस पद पर अपना पाँच साल का कार्यकाल जल्द ही पूरा कर रही हैं.