संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने बुधवार को कहा है कि वो ये देखकर अति प्रसन्न हैं कि इथियोपिया में, अन्ततः शान्ति की दिशा में, नज़र आने वाले प्रयास किये जा रहे हैं, जो नज़र भी आ रहे हैं. महासचिव को इस आशय की जानकारी, हॉर्न ऑफ़ अफ़्रीका के लिये अफ़्रीकी संघ के उच्च प्रतिनिधि ओलुसेगुन ओबेसेन्जो की तरफ़ से मुहैया कराई गई है.