रेडियो मिराया, दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र शान्तिरक्षा मिशन ने, शान्ति समझौते के क्रियान्वयन में मदद करने के लिये, वर्ष 2005 में शुरू किया था. इस शान्ति समझौते से, दक्षिण सूडान और सूडान के बीच लम्बे समय से चला आ रहा युद्ध ख़त्म हुआ था. रेडियो मिराया, देश में सबसे लोकप्रिय रेडियो स्टेशन और सूचना का एक भरोसेमन्द स्रोत बन गया है.