कॉंगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) की यात्रा के दूसरे दिन संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने देश की जनता के साहस की प्रशंसा करते हुए भरोसा दिलाया है कि बीमारियों और असुरक्षा के विरूद्ध लड़ाई में संयुक्त राष्ट्र उनके साथ है. यूएन प्रमुख ने जनता को सुरक्षा प्रदान करते समय अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शांतिरक्षकों को श्रृद्धांजलि दी है.