ज़रीना* एक युवा अफ़ग़ान महिला उद्यमी हैं. नवाचार के जज़्बे और बेकिंग के जुनून के कारण, आज वो अफ़ग़ानिस्तान की सबसे युवा उद्यमियों में से एक हैं. उनका व्यवसाय अभी भी चल रहा है, लेकिन ग्राहक मुश्किल से ही मिल पा रहे हैं. साथ ही, व्यवसाय के विस्तार की उनकी योजना भी अधर में लटक गई है.