
न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में, यूएन महासभा के वार्षिक सत्र के लिये एक बार फिर अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का स्वागत किया गया है. पिछले वर्ष कोविड-19 से उपजे व्यवधान के बाद, इस वर्ष महासभा के 76वें सत्र को मिलेजुले रूप (व्यक्तिगत व वर्चुअल) में आयोजित किया जा रहा है. कुछ देशों के नेता उच्चस्तरीय सत्र में वर्चुअल रूप से हिस्सा ले रहे हैं, जबकि अन्य नेतागण न्यूयॉर्क में यूएन मुख्यालय आकर दुनिया से मुख़ातिब होंगे.
ब्राज़ील, हमेशा से जनरल डिबेट की शुरुआत करने वाला यूएन सदस्य देश रहा है, और इस वर्ष राष्ट्रपति जयअ बॉलसेनारो सम्बोधन के लिये व्यक्तिगत रूप से न्यूयॉर्क पहुँचे.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में क़रीब 100 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और सरकार प्रमुखों के व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की उम्मीद है. मगर स्लोवाक गणराज्य की राष्ट्रपति ज़ुज़ाना कैपूटोवा समेत कई अन्य नेतागण ने न्यूयॉर्क ना आने का निर्णय़ लिया है और पहले से ही रिकॉर्ड किये गए अपने सन्देश को भेजा है.

बीटीएस पॉप ग्रुप के कलाकार जिस कार्यक्रम के प्रचार के लिये आये, उसे एबीसी न्यूज़ प्रस्तुतकर्ता जूजू चैंग ने पेश किया. यह कार्यक्रम टिकाऊ विकास लक्ष्यों पर केंद्रित था, जोकि निर्धनता घटाने, पृथ्वी की रक्षा करने और एक ज़्यादा न्यायोचित विश्व के निर्माण को साकार करने के लिये 17 लक्ष्यों का एजेण्डा है.

यूएन परिसर में महासभा सभागार के बाहर, नॉर्थ लॉन हिस्से में स्विट्ज़रलैण्ड के कलाकार सायपे ने “World in Progress II” नामक अपनी कलाकृति को प्रदर्शित किया है. इमें दो बच्चों को ऐसी ऑरीगैमी कृतियों को बनाते हुए दिखाया गया है, जैसी भविष्य की दुनिया को वे देखना चाहते हैं.