
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के आँकड़ों के अनुसार दुनिया भर में युद्धों, प्रताड़ना और संकटों व अशांति से बचने के लिए बहुत ज़्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ रहा है. वर्ष 2018 में लगभग 7 करोड़ 8 लाख लोगों को अपने देश छोड़कर भागना पड़ा जोकि रिकॉर्ड संख्या है. विस्थापन का ये दौर 2019 में भी जारी रहा है और काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य (तस्वीर) में जून महीने में ही लगभग तीन लाख लोगों को अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा है. वहाँ विभिन्न नस्लीय गुटों के बीच हिंसक संघर्ष जारी है.
© UNHCR/Denis Oulai

संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी उच्चायुक्त फिलिपो ग्रैंडी एक सीरियार्ई परिवार के साथ जो गृह युद्ध में कुछ कमी होने पर राजधानी दमिश्क वापिस लौटने की तैयारी कर रहा था. उच्याक्त ने 20 को विश्व शरणार्थी दिवस के मौक़े पर कहा, “हम शांति स्थापना करने के लिए लगभग अयोग्य हो चुके हैं.”
© UNHCR/Andrew McConnell