
आम लोगों को सुरक्षा प्रदान करना दुनिया के कई देशों में सेवारत संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों की एक अहम ज़िम्मेदारी है. अंतरराष्ट्रीय शांतिरक्षक दिवस पर शांति को बढ़ावा देने में उनके योगदान को पहचाना जा रहा है. विश्व में संयुक्त राष्ट्र के झंडे तले 88 हज़ार से ज़्यादा शांतिरक्षक यूएन मिशनों में काम कर रहे हैं. हिंसक संघर्ष के समय में आम नागरिकों की सुरक्षा करना उनके काम का अहम हिस्सा है.
UN Photo/Marco Dormino

हिंसा प्रभावित इलाक़ों में मानवीय राहत पहुंचाने वाली टीमों को सुरक्षा देने की ज़िम्मेदारी भी शांतिरक्षक संभालते हैं. उदाहरण के तौर पर दक्षिण सूडान में विश्व खाद्य कार्यक्रम ने संवेदनशील हालात में रह रहे लोगों के लिए विमान से राहत सामग्री गिराई है.
UN Photo/Billy Isaac