
चीन सहित दुनिया के कई देश नॉवल कोरोनावायरस (कोविड-19) के ख़तरे का सामना कर रहे हैं. चीन सहित अनेक देशों में इस वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. संक्रमण के 40 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है और दो लाख 75 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) हालात पर क़ाबू पाने के लिए विशेषज्ञों, सरकारों व साझेदार संगठनो के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि नए वायरस के बारे में वैज्ञानिक जानकारी को पुख़्ता बनाया जा सके, उसके फैलने और घातकता में कमी लाई जाए और प्रभावित देशों व व्यक्तियों को सेहत का ध्यान रखने के लिए ज़रूरी क़दमों को सुनिश्चित किया जा सके.
कोरोनावायरस से जुड़ी ख़बरों पर नियमित अपडेट यहां उपलब्ध है...