वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूएन न्यूज़ हिन्दी बुलेटिन, 20 सितम्बर 2021

यूएन न्यूज़ हिन्दी बुलेटिन, 20 सितम्बर 2021

यूएन महासभा के 76वें सत्र के अवसर पर, यूएन रेडियो से मुख्य समाचार...

---------------------------------------------------------------------------

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने सोमवार को विश्व नेताओं का आहवान करते हुए, जलवायु त्रासदी को टालने की ख़ातिर, बिल्कुल अभी निर्णायक कार्रवाई करने की पुकार लगाई है. यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने 31 अक्टूबर से स्कॉटलैण्ड के ग्लासगो शहर में शुरू होने वाले अगले जलवायु सम्मेलन कॉप26 से पहले, आयोजित एक आपदा सम्मेलन में शिरकत करते हुए ये आहवान किया है. इस आपदा सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिये वित्तीय संसाधन जुटाने व अन्य उपायों के लिये और ज़्यादा कार्रवाई किये जाने पर ज़ोर दिया गया. यूएन प्रमुख ने कहा, "सदस्य देशों के मौजूदा संकल्पों को देखें तो, दुनिया 2.7 डिग्री सेल्सियस की तापमान वृद्धि के ख़तरनाक रास्ते पर आगे बढ़ रही है, जबकि हम सब सहमत हुए थे कि ये तापमान वृद्धि 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित होनी चाहिये. 

यूएन प्रमुख ने इस सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस पीढ़ी और भविष्य में आने वाली पीढ़ियों की रक्षा करना, हम सबकी एक सामूहिक ज़िम्मेदारी है.”

--------------------------------------------------------------

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने टिकाऊ विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर सोमवार को (SDG Moment) नामक एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा है कि विश्व के समक्ष फ़िलहाल जैसी चुनौतियाँ मौजूद हैं, वैसी पहले कभी नहीं रहीं, मगर टिकाऊ विकास का 2030 एजेण्डा फिर से प्रगति पथ पर लौटने का रोडमैप उपलब्ध कराता है. यूएन प्रमुख ने कहा, "हमारी दुनिया के सामने, असाधारण चुनौतियाँ हैं. जलवायु परिवर्तन से लेकर, संघर्ष, कोविड-19 तक, जिन्होंने टिकाऊ विकास लक्ष्यों को पहुँच से और दूर कर दिया है. उम्मीद खो देना आसान होगा, मगर हम नाउम्मीद नहीं हैं. या असहाय भी नहीं हैं. हमारे पास पुनर्बहाली का रास्ता है. अगर हम इस पर चलने का निर्णय करें तो.

---------------------------------------------------------------

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण हुई आर्थिक तबाही के बावजूद, पिछले साल टैक्नॉलॉजी क्षेत्र में प्रगति और उसका फलना-फूलना जारी रहा. बौद्धिक सम्पदा मामलों के लिये संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (WIPO) की सोमवार को प्रकाशित एक नई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन के नवीनतम ‘ग्लोबल इनोवेशन इण्डेक्स’ के मुताबिक़, विश्व के अनेक हिस्सों में सरकारों व उद्यमों ने नवाचार (innovation) के क्षेत्र में निवेश का स्तर  बढ़ाया है. यह वैश्विक महामारी से उबरने में नए विचारों व समाधानों की अहमियत को दर्शाता है. भूमिका है. 

-----------------------------------------------------------------

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने, टिकाऊ विकास लक्ष्यों यानि SDG’s के नए पैरोकारों के नामों की घोषणा की है. इनमें भारत से नोबेल शान्ति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, पॉप समूह ब्लैकपिंक सहित अन्य पैरोकार हैं, जो जलवायु कार्रवाई, डिजिटल विभाजन, लैंगिक समानता और बाल अधिकारों के मुद्दों पर सक्रिय होंगे. वर्ष 2014 में नोबेल शान्ति पुरस्कार विजेता, कैलाश सत्यार्थी ने कहा है कि वो दुनिया भर में बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने और उन्हें बढ़ावा देने पर ध्यान केन्द्रित करेंगे. उन्होंने कहा कि शान्ति, न्याय और स्थिरता तभी हासिल होगी जब हर बच्चा स्वतन्त्र, सुरक्षित, स्वस्थ और शिक्षित होगा. हर एक बच्चे की अहमियत है.

डाउनलोड

यूएन महासभा के 76वें सत्र के अवसर पर, यूएन रेडियो से मुख्य समाचार...

Audio Credit
Mehboob Khan / UN News Hindi
अवधि
3'35"
Photo Credit
Unsplash/Kouji Tsuru