वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

महामारी के दौरान रोके गए 25 बाल-विवाह

महामारी के दौरान रोके गए 25 बाल-विवाह

डाउनलोड

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष-यूनीसेफ़ भारत में कोविड-19 महामारी से बचने के लिये मार्च 2020 में लागू हुई तालाबन्दी के बाद बिहार राज्य में 25 बाल विवाह रोकने में सफल रहा है. ये सभी बाल विवाह, मुसाहर (चूहे खाने वाले दलित समुदाय) जैसे महादलित समुदायों में होने वाले थे. यूनीसेफ़ के कार्यकर्ताओं व शिक्षकों द्वारा मुस्तैदी से समय पर सूचना मिलने की बदौलत, ये बाल विवाह रोके गए.

लगभग सभी मामलों में, परिवारों और बाल विवाह की सम्भावित शिकार लड़कियों को उचित सलाह-मश्विरा दिया गया व उनके परिजनों से बाण्ड पर हस्ताक्षर कराए गए ताकि वे समय से पहले उन लड़कियों की जबरन शादी ना करवाएँ. सम्वेदनशीलता के कारण सभी मामलों में दण्डात्मक कार्रवाई टाल दी गई. 

इस पूरी कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी के लिये यूएन न्यूज़-हिन्दी की अंशु शर्मा ने बिहार में यूनीसेफ़ की  'बाल सुरक्षा अधिकारी' गार्गी साहा से बातचीत की. गार्गी साहा ने बताया कि यूनीसेफ़ अब इन बच्चों को उचित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने पर ध्यान केन्द्रित करेगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे अपनी शिक्षा जारी रख सकें...

Audio Credit
यूएन हिन्दी न्यूज़
अवधि
9'43"
Photo Credit
© UNFPA India/Arvind Jodha