वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

पश्चिम बंगाल के तटीय इलाक़ों से टकराया 'अम्फन'

पश्चिम बंगाल के तटीय इलाक़ों से टकराया 'अम्फन'

डाउनलोड

बेहद गम्भीर चक्रवाती तूफ़ान  ‘बताए जा रहे अम्फन’ ने भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में बुधवार को दस्तक दे दी जहाँ सात ज़िलों में इसका प्रकोप ज़्यादा होने की आशंका है. इस तूफ़ान के तटीय इलाक़ों से टकराते समय हवा की गति 155 से 165 किलोमीटर प्रति घण्टा आँकी गई है.

संयुक्त राष्ट्र के आपदा जोखिम न्यूनीकरण के भारत कार्यालय में विशेषज्ञ रन्जनी मुखर्जी ने यूएन न्यूज़ हिन्दी के साथ एक ख़ास बातचीत में बताया कि प्रदेश की राजधानी कोलकाता में इसका अनुमान से कहीं ज़्यादा असर देखा जा रहा है जहाँ 130 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ़्तार से हवाएँ चल रही हैं और आस-पास के इलाक़ों में भी भारी बारिश हो रही है.  

तूफ़ान से निपटने के लिए  'नेशनल डिज़ास्टर रिस्पॉन्स फ़ोर्स' की 19 टीमें पश्चिम बंगाल में तैनात की गई हैं.  

यह सुपर सायक्लोन पश्चिम बंगाल के बाद बांग्लादेश की ओर बढ़ जाएगा जहाँ उसके गुरुवार सुबह तटीय इलाक़ों में टकराने की सम्भावना है. 

रंजनी मुखर्जी ने यूएन न्यूज़ हिन्दी की अंशु शर्मा के साथ बातचीत में, इस तूफ़ान के बारे में कुछ और जानकारी दी...

Audio Credit
Anshu Sharma
अवधि
8'38"
Photo Credit
UNICEF/Akash