वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश का 'रमदान करीम' सन्देश

इराक़ में मोहम्मद और उनका परिवार, इफ़्तार के लिये तैयारी करते हुए. रमदान महीने के दौरान, मुसलमान लोग दिन भर का रोज़ा (व्रत) रखने के बाद, सूरज छिपने के बाद भोजन खाते हैं.
UNOCHA/Rawsht Twana
इराक़ में मोहम्मद और उनका परिवार, इफ़्तार के लिये तैयारी करते हुए. रमदान महीने के दौरान, मुसलमान लोग दिन भर का रोज़ा (व्रत) रखने के बाद, सूरज छिपने के बाद भोजन खाते हैं.

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश का 'रमदान करीम' सन्देश

संस्कृति और शिक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने मुसलमानों का पवित्र महीना - रमदान शुरू होने पर हार्दिक मुबारकबाद पेश की है. उन्होंने वीडियो सन्देश में कहा है कि यह आत्म मन्थन और सीखने का एक मौक़ा है. इस मौक़े पर उन्होंने शान्ति और एकजुटता के लिए अपनी पुकार भी दोहराई है. (वीडियो)