वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

'एसडीजी, जलवायु और शान्तिरक्षा में भारत की सक्रियता'

भारत में महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ, टिकाऊ विकास लक्ष्यों की प्राप्ति व जलवायु परिवर्तन का मुक़ाबला करने के प्रयासों में भी तेज़ी से काम हो रहा है.
UN News
भारत में महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ, टिकाऊ विकास लक्ष्यों की प्राप्ति व जलवायु परिवर्तन का मुक़ाबला करने के प्रयासों में भी तेज़ी से काम हो रहा है.

'एसडीजी, जलवायु और शान्तिरक्षा में भारत की सक्रियता'

एसडीजी

संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ पदाधिकारी कहते रहे हैं कि टिकाऊ विकास लक्ष्यों (SDGs) की प्राप्ति में, भारत का भी इस तरह बड़ा योगदान है कि देश में हुए सकारात्मक बदलावों से, वैश्विक स्तर पर एसडीजी प्राप्ति में बड़ा सहयोग मिलेगा. देश में संयुक्त राष्ट्र के रैज़िडैंट कोऑर्डिनेटर (RCO) शॉम्बी शार्प कहते हैं कि भारत, जलवायु परिवर्तन का सामना करने और शान्तिरक्षा अभियानों में सक्रिय और महती भूमिका निभा रहा है. शॉम्बी शार्प के साथ इंटरव्यू के कुछ सम्पादित अंश...