वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूनीफ़िल द्वारा लेबनानी रेड क्रॉस के लिये स्वास्थ्य सुविधा का निर्माण

यूनीफ़िल के भारतीय शान्तिरक्षकों ने शीबा के दक्षिण-पूर्वी लेबनानी गाँव में नए रेड क्रॉस हेल्थ सेंटर के निर्माण का पहला चरण पूरा कर लिया है.
UNIFIL
यूनीफ़िल के भारतीय शान्तिरक्षकों ने शीबा के दक्षिण-पूर्वी लेबनानी गाँव में नए रेड क्रॉस हेल्थ सेंटर के निर्माण का पहला चरण पूरा कर लिया है.

यूनीफ़िल द्वारा लेबनानी रेड क्रॉस के लिये स्वास्थ्य सुविधा का निर्माण

शान्ति और सुरक्षा

लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के अन्तरिम बल -UNIFIL के असैनिक मामलों के कार्यालय ने, लेबनान के दक्षिण-पूर्वी गाँव शीबा में रैड क्रॉस हेल्थ सेन्टर के नए भवन के निर्माण की त्वरित प्रभाव परियोजना (क्यूआईपी) का पहला चरण पूरा कर लिया है. इस में  भारतीय शान्तिरक्षकों और  शीबा नगरपालिका का भी सहयोग रहा है.

इस परियोजना से स्थानीय अधिकारियों को समुदाय की बेहतर सेवा के लिये सामाजिक सेवाएँ प्रदान करने में मदद मिलेगी.

लेबनान में, पिछले कुछ महीनों के दौरान, आर्थिक संकट और कोविड-19 महामारी के कारण इस परियोजना को बहुत सी चुनौतियों और देरी का सामना करना पड़ा.

इसके बावजूद,पहली मंज़िल, सीढ़ियाँ और छत पर केबिन का निर्माण पूरा हो गया है.

यह परियोजना पूरा होने के बाद, आर्कूब इलाक़े के रैड क्रॉस कर्मचारी और स्वयंसेवक, स्थानीय समुदाय के लगभग बीस हज़ार लोगों को बेहतर सेवाएँ प्रदान करने में सक्षम होंगे.

वर्तमान आर्थिक समस्याओं के मद्देनज़र, निर्माण कार्य पूरा करना एक प्राथमिकता के साथ-साथ आवश्यकता बन गई है, जिससे लेबनान की रेड क्रॉस सभी सात आर्कूब गाँवों की आबादी को तुरन्त स्वास्थ्य सहायता पहुँचाने में सक्षम हो सके.

इस परियोजना का त्वरित कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के मक़सद से, भारत सरकार ने निर्माण लिये, अतिरिक्त 25 हज़ार अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है.

उम्मीद की जा रही है कि नई लेबनानी रैड क्रॉस (LRC) इमारत का उद्घाटन मार्च 2021 तक हो जाएगा.