वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

रफ़ाह में इसराइली सैन्य गतिविधि में तेज़ी, यूएन प्रमुख ने जताया क्षोभ

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश, ग़ाज़ा स्थिति के बारे में, मुख्यालय में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए.(30 अप्रैल 2024)
UN Photo/Eskinder Debebe
यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश, ग़ाज़ा स्थिति के बारे में, मुख्यालय में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए.(30 अप्रैल 2024)

रफ़ाह में इसराइली सैन्य गतिविधि में तेज़ी, यूएन प्रमुख ने जताया क्षोभ

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने दक्षिणी ग़ाज़ा के रफ़ाह शहर में और उसके इर्दगिर्द इसराइली सैन्य गतिविधियों में तेज़ी आने पर गहरा क्षोभ प्रकट किया है. यूएन महासचिव के प्रवक्ता ने मंगलवार को उनकी ओर से एक वक्तव्य जारी करके यह बताया है.

यूएन के शीर्षतम अधिकारी ने सचेत किया है कि इन घटनाओं से मानवीय सहायता मार्ग में अवरोध खड़े हो रहे हैं और पहले से ही क़ायम गम्भीर स्थिति बिगड़ रही है. वहीं, हमास द्वारा ताबड़तोड़ रॉकेट दागे जा रहे हैं.

महासचिव गुटेरेश ने ज़ोर देकर कहा कि आम नागरिकों का सदैव सम्मान व रक्षा की जानी चाहिए, मगर फ़िलहाल ग़ाज़ा में किसी स्थान पर भी, लोग सुरक्षित नहीं हैं.

Tweet URL

उन्होंने मानवतावादी युद्धविराम को तत्काल लागू किए जाने और सभी बंधकों की तुरन्त रिहाई किए जाने की अपनी अपील दोहराई. 

इसके साथ-साथ, रफ़ाह चौकी को फिर से खोला जाना होगा ताकि पूरी ग़ाज़ा पट्टी में मानवीय सहायता की निर्बाध आपूर्ति की जा सके.

विस्थापित परिवारों के लिए चिन्ता

इससे पहले, फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन एजेंसी (UNRWA) ने मंगलवार को बताया था कि दक्षिणी ग़ाज़ा में स्थित रफ़ाह शहर के कई इलाक़े वीरान हो चुके हैं. 

पिछले एक सप्ताह में साढ़े चार लोग अपने घर व शरण स्थल छोड़कर जाने के लिए मजबूर हुए हैं और मलबे व रेत के टीलों में, जहाँ जगह मिले वहाँ शरण ले रहे हैं.

यूएन महासचिव के उप प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने न्यूयॉर्क में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विस्थापित परिवार ऐसे स्थलों पर पहुँच रहे हैं जहाँ आश्रय, शौचालयों और जल की क़िल्लत है.

“मगर, यदि सहायता आपूर्ति ग़ाज़ा में नहीं आ सकती है और यदि हमारे पास उन्हें ग़ाज़ा में ज़रूरतमन्द परिवारों तक पहुँचाने के लिए ईंधन की क़िल्लत है, तो विस्थापन केन्द्रों पर हालात में बेहतरी लाना असम्भव है.”

सहायता ट्रकों पर हमले

इस बीच, ग़ाज़ा में व्याप्त असुरक्षा और अनेक अन्य अवरोधों के बीच ज़रूरतमन्द आबादी तक जीवनरक्षक सहायता पहुँचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

यूएन मानवतावादी कार्यालय (UNOCHA) के साझेदार संगठनों के अनुसार ख़ान यूनिस में स्थित नासेर मेडिकल परिसर में स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं. इस परिसर के अगले कुछ दिनों में औपचारिक रूप से फिर शुरू होने की सम्भावना है.

इस अस्पताल में पिछले सप्ताह उन मरीज़ों को डायलिसिस उपचार देने की व्यवस्था शुरू की गई थी, जिनका इलाज रफ़ाह में स्थित अल नज्जर अस्पताल में नहीं किया जा सकता है. वहाँ ये सेवाएँ बन्द हो चुकी हैं. 

यूएन एजेंसी ने बताया है कि सोमवार को पश्चिमी तट में इसराइली बस्तियों के निवासियों ने ग़ाज़ा के लिए रवाना हो रहे ट्रकों पर हमला किया.

इसराइली निवासियों द्वारा इन ट्रकों को रोके जाने, सामान उतार कर उसे बिखेरने और तोड़-फोड़ करने की ख़बर है, जिसके कारण कई ट्रक क्षतिग्रस्त हुए हैं.