वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस पर, भाषा की मधुरता का जश्न

यूएन न्यूज़ ऐप हिन्दी में.
UN News
यूएन न्यूज़ ऐप हिन्दी में.

10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस पर, भाषा की मधुरता का जश्न

संस्कृति और शिक्षा

दुनिया भर में स्थित हिन्दी भाषा प्रेमी, 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर, हिन्दी की मधुरता का जश्न मनाते हैं. अंग्रेज़ी और चीनी भाषा के बाद, हिन्दी विश्व स्तर पर तीसरी सबसे ज़्यादा बोली जाने वाला भाषा है. अनुमानों के अनुसार दुनिया भर में लगभग 60 करोड़ लोग हिन्दी भाषी हैं. संयुक्त राष्ट्र के शैक्षणिक व सांस्कृतिक संगठन - UNESCO ने 1948 में हिन्दी को अपनी आधिकारिक भाषाओं की सूची में शामिल किया था. तभी से भारत व पड़ोसी देशों में यूनेस्को का बहुत सारा काम हिन्दी में किया जाता है. भारत में संयुक्त राष्ट्र के के रैज़िडेंट कोऑर्डिनेटर, शॉम्बी शार्प का, विश्व हिन्दी दिवस पर सन्देश. (वीडियो)

संयुक्त राष्ट्र महासभा में, पहली बार 1949 में हिन्दी भाषा का प्रयोग हुआ था. भारत में प्रथम हिन्दी दिवस वर्ष 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी को मनाया था, तभी से यह दिवस विश्व हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है.

भारत के प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व हिन्दी दिवस पर अपने सन्देश में, हिन्दी प्रेमियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सन्देश में कहा है कि भारत की संस्कृति, संस्कार, ज्ञान और परम्परा को देश-दुनिया में पहचाने जाने में हिन्दी की अहम भूमिका है. "अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान और भारतवंशियों को एकता के सूत्र में पिरोने में हिन्दी भाषा का योगदान उल्लेखनीय है."

उन्होंने कहा कि यह देखना सुखद है कि हिन्दी भाषा, अपनी सरलता, सहजता व साहित्यिक विरासत के साथ-साथ, आज सूचना प्रौद्योगिकी और तकनीक की भाषा के रूप में भी युवाओं में लोकप्रिय हो रही है. "विदेशों में भी हिन्दी भाषा सीखने वाले लोगों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है."

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2023 में हुए विश्व हिन्दी सम्मेलन में हिन्दी प्रेमियों ने इस मधुर भाषा की प्रगति के लिए कार्य करने का संकल्प, जिस उत्साह के साथ दिखाया, वह एक उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है.

उन्होंने कहा, "अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों में एकता व एकजुटता को बढ़ाने में हिन्दी की अहम भूमिका होगी."

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "विश्व हिन्दी दिवस पर मैं इसे समृद्ध और सशक्त बनाने में सतत योगदान दे रहे लोगों का... अभिनन्दन करता हूँ." 

संयुक्त राष्ट्र के साथ हिन्दी साझेदारी

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि राजदूत रुचिरा काम्बोज ने भी, विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हिन्दी प्रेमियों को शुभकामनाएँ दी हैं. 

उन्होंने अपने सन्देश में कहा है कि हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र और भारत सरकार की साझेदारी जारी रहेगी.