वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

ब्राज़ील के महान फ़ुटबॉलर, पेले का निधन, यूनेस्को ने जताया गहरा शोक

ब्राज़ीलियाई फ़ुटबॉलर पेले, बाल कल्याण के लिये फ़ीफ़ा-यूनीसेफ़ की साझा पहल के अवसर पर एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे हैं. (नवम्बर 2001)
© UNICEF/Susan Markisz
ब्राज़ीलियाई फ़ुटबॉलर पेले, बाल कल्याण के लिये फ़ीफ़ा-यूनीसेफ़ की साझा पहल के अवसर पर एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे हैं. (नवम्बर 2001)

ब्राज़ील के महान फ़ुटबॉलर, पेले का निधन, यूनेस्को ने जताया गहरा शोक

संस्कृति और शिक्षा

फ़ुटबॉल के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार किये जाने वाले, ब्राज़ील के महान फ़ुटबॉलर पेले का साओ पॉलो में 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, जहाँ उनका एक अस्पताल में कैंसर बीमारी का उपचार चल रहा था. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.

यूनेस्को ने गुरूवार को अपने एक ट्वीट सन्देश में ब्राज़ील की जनता और वृहद फ़ुटबॉल परिवार के प्रति अपनी सम्वेदना व्यक्त की है.

Tweet URL

पेले ने 17 वर्ष की आयु में अपना पहला फ़ुटबॉल विश्व कप, 1958 में जीता था, और फिर 1962 और 1970 में भी यह सफलता फिर से दोहराई.

उन्होंने अपने पेशेवर करियर में एक हज़ार 363 मैच खेले और एक हज़ार 281 गोल किये, जोकि एक विश्व रिकॉर्ड है. वर्ष 1977 में उन्होंने फ़ुटबॉल से संन्यास ले लिया.  

उनका जन्म वर्ष 1940 में हुआ और उनका नाम एडसन ऐरान्तेस टू नासिमेन्तो रखा गया. उन्हें काला मोती (Black Pearl), और महाराजा (King) नाम से भी पुकारा जाता था.

पेले और संयुक्त राष्ट्र

महान फ़ुटबॉलर ने संन्यास के बाद, अपना काफ़ी समय संयुक्त राष्ट्र के कामकाज को समर्थन प्रदान करने में बिताया – संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के एक सदभावना दूत, और यूनेस्को के लिये खेलकूद चैम्पियन के तौर पर.

उन्हें ब्राज़ील के रियो डीजनेरियो में 1992 में आयोजित यूएन पृथ्वी सम्मेलन में सदभावना दूत नियुक्त किया गया, जोकि विकास व पर्यावरण के विषय पर आयोजित एक अति महत्वपूर्ण सम्मेलन था.

इस सम्मेलन से, सर्वजन के लिये टिकाऊ भविष्य सुनिश्चित करने के दिशा में प्रयासों का मार्ग प्रशस्त हुआ.

उस शिखर बैठक के लिये महासचिव मॉरिस स्ट्राँग ने कहा था कि पेले ना सिर्फ़ विश्व के महानतम फ़ुटबॉलर हैं, बल्कि एक सार्वभौमिक पुरुष भी हैं, जो ब्राज़ील में रचे-बसे हैं.  

“उनका आमजन, ग्रह के प्रति संकल्प, उन्हें हमारी पृथ्वी के एक असल नागरिक के रूप में अलग खड़ा करता है.”

यूनेस्को ने अपने ट्वीट सन्देश में कहा है कि पेले ने, शान्ति के एक साधन के तौर पर, खेलकूद को बढ़ावा देने के लिये अथक प्रयास किए, और उनकी कमी बहुत खलेगी.